Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET Result 2024: Rajasthan PTET Result declared direct link

Rajasthan PTET Result 2024: जारी हुआ राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट, अब आगे क्या करना है, यहां जानें

Rajasthan PTET : राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट का इंतजार आज, 4 जुलाई (गुरुवार) को खत्म हो गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 4 July 2024 12:46 PM
share Share

Rajasthan PTET Result 2024: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट का इंतजार आज, 4 जुलाई (गुरुवार) को खत्म हो गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 को हुआ था। पीटीईटी परीक्षा के जरिए राजस्थान के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है।  पीटीईटी 2024 परीक्षा में 4.28 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और इसमें 88.52 फीसदी स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम में हनुमानगढ़ के देवीलाल ने टॉप किया है, वहीं बीए बीएड में झुंझुनूं की अक्षरा सेनी ने 600 में से 514 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। 

PTET Result 2024: कैसे चेक करें रिजल्ट-

1- रिजल्ट चेक करने के लिए ptetvmou2024.com वेबसाइट पर जाएं।
2- अब होम पेज पर दिख रहे PTET 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें छात्रों को अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करना होगा।
4- पीटीईटी रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो भविष्य की जरूरत के लिए सेव कर सकते हैं या प्रिंट आउट ले सकते हैं। 

पीटीईटी 2024 में प्राप्तांक के आधार पर योग्यता सूची तैयार की जाएगी। अधिकतम 5 प्रतिशत सीट राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के द्वारा भरी जा सकती है बशर्त है कि अन्य राज्य के अभ्यर्थियों का मेरिट कट ऑफ राजस्थान राज्य के सामान्य श्रेणी के छात्र से कम न हो, शेष सीटें केवल राजस्थान राज्य के मूल अभ्यर्थियों के लिए ही उपलब्ध होगीं। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।

रिजल्ट के बाद अब अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उनकी रैंकिंग के आधार पर उन्हें कॉलेज की अलॉटमेंट होगी। इसके लिए पीटीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी करेगी। रजिस्ट्रेशन डेट खत्म होने से पहले फॉर्म भरे जाएंगे और इस फॉर्म में अभ्यर्थी कॉलेज की चॉइस भरेगा और शुल्क जमा करेगा। उसके बाद अभ्यर्थी के अंक देखकर पीटीईटी सीट आवंटित करेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें