Rajasthan PTET : फॉर्म में करेक्शन करने का आज आखिरी मौका
राजस्थान में बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने डाटा में करेक्शन का काम 29 सितंबर तक कर सकते हैं। इसके बाद डिटेल्स में किसी तरह की करेक्शन करने का कोई मौका नहीं दिया...
राजस्थान में बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने डाटा में करेक्शन का काम 29 सितंबर तक कर सकते हैं। इसके बाद डिटेल्स में किसी तरह की करेक्शन करने का कोई मौका नहीं दिया जायेगा।
16 सितंबर को प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई थी। समन्वयक डॉ जी.पी सिंह ने बताया था कि चार वर्षीय कोर्स के लिए हुई परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 90 हजार अभ्यर्थियों में से लगभग एक लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यानी परीक्षा में कुल 82.86 प्रतिशत ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार दो वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत तीन लाख 67 हजार 662 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में पंजीकृत 17 हजार 250 अभ्यर्थियों में से 14 हजार 750 ने परीक्षा दी एवं परिणाम 85.5० रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।