Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET: Raj PTET entrance exam tomorrow guidelines dress code instructions and rules Mou ptetvmou2024

Rajasthan PTET : राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आज, कब बंद होंगे गेट, क्या ले जाना अनिवार्य, पढ़ें गाइडलाइंस

Rajasthan PTET Admit Card : राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आज 9 जून को आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10 बजे शुरू होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 June 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan PTET Admit Card : राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आज 9 जून को आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 10 बजे शुरू होगा। 10.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र एवं एक पहचान संबंधी फोटोयुक्त मूल दस्तावेज यथा वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य लेकर आए। मूल फोटो युक्त आईडी के अभाव में किसी भी स्थिति में प्रवेश देय नहीं होगा। परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ, केल्कुलेटर, घड़ी, कागज, चिट अथवा अन्य गैर कानूनी सामग्री साथ लेकर न आए। परीक्षार्थी ओएमआर शीट भरने के लिए अपने साथ केवल नीला या काला बॉल पॉइन्ट पैन ही लेकर आए। परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति उपरान्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे। 

पीटीईटी परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है।

राजस्थान में सत्र 2024-25 के लिए 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्सेज में दाखिले को लेकर पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए इस वर्ष पिछले साल की तुलना में बेहद कम आवेदन आए हैं। पीटीईटी 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया है जबकि पिछले साल 5.21 लाख आवेदन आए थे। इस वर्ष पीटीईटी कराने का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को दिया गया है।  

पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित होगा। पीटीईटी ऑफलाइन परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सभी उत्तर ओएमआर शीट में भरने होंगे। इसमें चार खंड होंगे - मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी। हर प्रश्न 3 अंक का होगा। कुल पेपर 600 अंकों का होगा। 

राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी के माने जाएंगे। बीएड की सीटों में 16 फीसदी एससी वर्ग के लिए , 12 फीसदी एसटी, 21 फीसदी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी, 5 फीसदी एमबीसी, दिव्यांग 5 फीसदी आरक्षण  रहेगा। महिला (इसमें 8  प्रतिशत सीट विधवा वर्ग की महिला व 2 प्रतिशत सीट तलाकशुदा वर्ग की महिलाओं के लिए) राज्य सरकार के नियमानुसार होंगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें