Rajasthan PTET 2023: 1 घंटा पहले बंद हो जाएगा गेट, जानें राजस्थान पीटीईटी ड्रेस कोड समेत ये जरूरी नियम
Rajasthan PTET Exam 2023: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 21 मई को आयोजित होने जा रही है। दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड व बीएससी बीएड में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा।
Rajasthan PTET Exam 2023: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा रविवार 21 मई को प्रदेश भर में आयोजित होने जा रही है। राजस्थान के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड व बीएससी बीएड में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा। इस परीक्षा में राज्य के 1494 केंद्रों पर 5.21 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा में अभी तक नेगेटिव मार्किंग होती थी लेकिन इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके अलावा इस बार स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट मिलेगी। ओएमआर शीट पर पहले ही अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, फोटो, एप्लीकेशन आईडी लिखे होंगे। विद्यार्थी को केवल प्रश्न पुस्तिका, बुललेट नंबर, स्वयं के साइन और खंड द में भाषा वर्ग में हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक चुनने एंट्री और खुद के हस्ताक्षर ही करने होंगे।
पीटीईटी परीक्षा में चार भागों में से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 600 अंकों का होगा। चारों भागों में प्रत्येक से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न तीन नंबर का होगा।
एंट्री टाइम
परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक हर हाल में रिपोर्ट करें। 10 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी। गेट बंद हो जाएंगे। 11 बजे से पेपर शुरू हो जाएगा। 9 बजे अभ्यर्थियों को पहंचने के लिए कहा गया है।
ड्रेस कोड- पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की की शर्ट/कुर्ता, पेंट एवं स्लीपर तो वहीं महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुर्ता/टीशर्ट/ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साड़ी, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर केन्द्र में आ सकेंगे।
जूलरी, पूरी बाजू वाले कपड़े न पहनकर आएं। आधी बाहों के कपड़े ही पहनें। जूतों की बजाय खुली चप्पल ही पहनें।
यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी गाडइलाइंस
1. एडमिट कार्ड में दी गई अपनी सीट पर ही बैठें। एक बार सीट पर बैठने के बाद परीक्षा समाप्ति तक सीट छोड़ने की अनुमति नहीं है।
2. आंसरशीट पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़कर सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को केवल नीले या काले बॉल प्वाइन्ट पेन द्वारा ही गहरा काला करें।
4. अपनी प्रश्न-पत्र पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर कुछ न लिखें। आंसरशीट पर जरूरी चीज के अतिरिक्त कुछ न लिखें।
5 . कृपया देख लें कि प्रश्न-पत्र पुस्तिका में कोई पृष्ठ खाली, कटा-फटा अथवा गायब तो नहीं हैं तथा किसी भी पृष्ठ की पुनरावृत्ति तो नहीं हैं। यदि कोई त्रुटि है तो तुरन्त सूचित करें। परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद 20 मिनट के पश्चात् प्रश्न-पत्र पुस्तिका नहीं बदली जाएगी।
6. उत्तर-पत्रक पर निर्दिष्ट स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
क्या करें
- अपना परीक्षा प्रवेश-पत्र तथा फोटोयुक्त पहचान-पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता
पहचान-पत्र तथा सरकार द्वारा जारी पहचान-पत्र) साथ रखें। प्रवेश-पत्र भली भांति पढ़ लें।
- परीक्षा के पश्चात् ओएमआर शीट पर्यवेक्षक को जमा कराएं।
- ओएमआर शीट भरने के लिए काला बॉल पेन लेकर आएं।
- परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी पानी की बोतल ही लाएं।
- सिर्फ अपनी परीक्षा सीट पर ही बैठें।
क्या ना करें
- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक साधन - मोबाइल, ब्लूटथ, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएं।
- पर्स, थैला, काला चश्मा इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाएं।
- खाने की सामग्री परीक्षा केंद्र में न ले जाएं।
- किसी भी अन्य विद्यार्थी के साथ कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान न करें।
- अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाहें न फैलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।