Rajasthan PTET Counselling Result 2019: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट घोषित, देखें ptet2019.org
Rajasthan PTET counselling Result: राजस्थान में पीटीईटी फर्स्ट काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। गवर्नमेंट डुंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) ने BEd कोर्सेज में दाखिले के लिए ptet2019.org पर...
Rajasthan PTET counselling Result: राजस्थान में पीटीईटी फर्स्ट काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। गवर्नमेंट डुंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) ने BEd कोर्सेज में दाखिले के लिए ptet2019.org पर फर्स्ट काउंसलिंग की लिस्ट जारी कर दी है। जिनका नाम पहली लिस्ट में आएगा वह 22000 रुपये बतौर फीस का भुगतान कर एडमिशन ले सकते हैं। फीस की विंडो 23 जुलाई से 29 जुलाई तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को 30 जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। राजस्थान में PTET की परीक्षा राज्य में दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय इंटीग्रेटिड बीए, बीएड/बीएससी, बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होता है।
Rajasthan PTET, BA.BEd, BSc, BED first counselling list: यूं करें आवेदन
- ptet2019.org पर जाएं
- Rajasthan PTET, BA.BEd, BSc, BED first counselling list के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम चेक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।