Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET Counselling 2022: Make 4 corrections in PTET application form ptetraj2022 notice issued

Rajasthan PTET Counselling 2022: पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म में 4 तक करें करेक्शन, नोटिस जारी

Rajasthan PTET Counselling 2022: दो और चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 31 July 2022 01:40 PM
share Share

Rajasthan PTET Counselling 2022: दो और चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन पत्र में त्रुटि हो तो अभ्यर्थी पीटीईटी 2022 की अधिकृत वेबसाइट www.ptetraj2022.com व www.ptetraj2022.org पर जाकर संशोधन पट्टिका (Correction Panel) का उपयोग करते हुए त्रुटि संशोधन कर सकता है। आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन के लिए अंतिम अवसर 04 अगस्त 2022 तक है।
 
चार वर्षीय बीएससी बीएड से बीए बीएड या बीए बीएड से बीएससी बीएड में त्रुटि संशोधन करने के लिए आवेदन पत्र, प्रवेश-पत्र, उच्च माध्यमिक परीक्षा की अंकतालिका तथा अन्य संबंधित दस्तावेज पीटीईटी 2022 कार्यालय को ई-मेल द्वारा भेजने करने होंगे। अभ्यर्थी के स्वयं के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं है।

पिता का नाम व माता के नाम में त्रुटि संशोधन के लिए संबंधित दस्तावेज (मूल निवास प्रमाण-पत्र, माध्यमिक परीक्षा की अंक तालिका, उच्च माध्यमिक परीक्षा की अंक तालिका, स्नातक परीक्षा की अंक तालिका, आधार कार्ड व राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी संबंधित दस्तावेज) पीटीईटी-2022 कार्यालय को ई-मेल द्वारा भेजने करने होंगे। कार्यालय द्वारा दस्तावेजों की जांच के बाद उपर्युक्त त्रुटि संशोधन का निर्णय लिया जाएगा।

इसके अलावा छात्र छात्राएं 2 अगस्त तक पीटीईटी वेबसाइट www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें । 

चार वर्षीय बीएड के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 
चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त 2022 से शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त तक किया जा सकेगा।

- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और फीस (5000) जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होन की तिथि - 07 अगस्त से 
16 अगस्त 2022
- कॉलेज च्वॉइस फिलिंग : 07 अगस्त 2022 से 18 अगस्त 2022
- पहली काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन : 22 अगस्त 2022
-  पहली काउंसलिंग के बाद एडमिशन फीस (22000) जमा होगी: 23 अगस्त से 30  अगस्त 2022
- काउंसलिंग के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 24 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022
- कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करें- 26 अगस्त 2022 से 02 सितंबर 2022
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन: 06 सितंबर 2022
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 07 सितंबर 2022 से 12 सितंबर 2022

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें