Rajasthan PTET Counseling: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग शेड्यूल जारी
ptetvmou2024.com Rajasthan PTET counseling राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी हो गया है। उम्मीदवार काउंसिृलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर
Rajasthan PTET counseling राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी हो गया है। उम्मीदवार काउंसिृलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित होगा। आपको बता दें कि 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी और इसके लिए रजिस्ट्रे्शन 12 जुलाई तक होंगे। इस दौरान आपको 5000 रुपए शुल्क भी देना होगा। 7 से 14 जुलाई तक कॉलेज चुनने के लिए ऑनलाइन विकल्प भरना होगा। पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 जुलाई को आएगा।
काउंसलिंग प्रक्रिया शेड्यूल
- सीट आवंटन का रिजल्ट - 17 जुलाई
- 22000 रुपये बैंक/ऑनलाइन/ईमित्र से जमा करवाना - 17 जुलाई से 23 जुलाई।
- सीट आवंटन के बाद कॉलेज में व्यक्तिगत रिपोर्टिंग - 17 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024
- कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन- 19 जुलाई से 27 जुलाई
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन होगा- 28 जुलाई
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग होगी- 29 से 30 जुलाई
अभ्यर्थियों को सलाह है कि जहां तक संभव हो वरीयता के क्रम में अधिक से अधिक कॉलेज का चयन करें। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी केवल जनरल सीट पर दाखिला ले सकते हैं। उन्हें आरक्षण का फायदा नहीं मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें
आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना-अगर उम्मीदवारों को उनकी मनचाही सीट मिलती है। इसके बाद उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है। पीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एक उम्मीदवार को उसकी मेरिट के हिसाब से बीएड कॉलेज अलॉट किया जाएगा न कि उसके जिले या स्थान के हिसाब से। कॉलेज अलॉट करते समय उसके द्वारा भरी गई वरीयता, उसकी फैकल्टी, टीचिंग विषय, कॉलेज की च्वॉइस भी देखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।