Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET counseling 2020 : tomorrow is last date to choose college BA BEd BSc BEd seat allotment result on 16 october

Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट

Rajasthan PTET counseling 2020 : राजस्थान के राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से आयोजित चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी-बीएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 Oct 2020 07:30 AM
share Share

Rajasthan PTET counseling 2020 : राजस्थान के राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से आयोजित चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड, बीएससी-बीएड कोर्सेज में प्रवेश के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यानी आज रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है। कॉलेज चयन के लिए विकल्प 14 अक्टूबर तक भर सकेंगे। प्रथम काउंसलिंग के बाद आवंटित कॉलेज की सूचना 16 अक्टूबर को दी जाएगी।

जल्द आएगा बीएड 2 वर्षीय कोर्स का रिजल्ट-
डीसीबी के अनुसार, दो वर्षीय बीए कोर्स के लिए पीटीईटी का रिजल्ट भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को राजस्थान पीटीईटी 2020 के नतीजे जारी करने का अधिकार मिला हुआ है। डूंगर महाविद्यालय की पीटीईटी के नतीजे जारी करता है। कॉलेज ने वेबसाइट पर चल रहे टिकर पर बताया कि 4 साल के इटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड (B.A B.Ed/B.Sc B.Ed ) कार्यक्रमों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अब कॉलेज की वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं दो साल के बीएड कोर्स (B.Ed course) का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। 

 

 

16 सितंबर 2020 को हुई थी पीटीईटी परीक्षा-
16 सितंबर को प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई थी। समन्वयक डॉ जी.पी सिंह ने बताया था कि चार वर्षीय कोर्स के लिए हुई परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 90 हजार अभ्यर्थियों में से लगभग एक लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यानी परीक्षा में कुल 82.86 प्रतिशत ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार दो वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत तीन लाख 67 हजार 662 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में पंजीकृत 17 हजार 250 अभ्यर्थियों में से 14 हजार 750 ने परीक्षा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें