Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET: College seat allotment tomorrow after Rajasthan PTET upward movement important dates

Rajasthan PTET : राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेन्ट के बाद कॉलेज आवंटन कल, देखें अहम तिथियां

Rajasthan PTET Counselling 2022: राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग अब अपने अंतिम चरण में है। कल 14 सितंबर को अपवर्ड मूवमेन्ट के बाद कॉलेज आवंटन होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Sep 2022 11:43 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan PTET Counselling 2022: राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग अब अपने अंतिम चरण में है। कल 14 सितंबर को अपवर्ड मूवमेन्ट के बाद कॉलेज आवंटन होगा। साथ ही गैर आवंटित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन की सूचना दी जाएगी। अपवर्ड मूवमेन्ट के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग 15 से 20 सितंबर के बीच होगी। अभ्यर्थी www.ptetraj2022.com या www.ptetraj2022.org पर इससे जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कॉलेज में रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका दाखिला खुद ही निरस्त हो जाएगा। 

दो वर्षीय पीटीईटी काउंसलिंग 
दो वर्षीय बीएड ( PTET 2 Years B.Ed Counselling Schedule ) के लिए काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर 2022 से पीटीईटी वेबसाइट www.ptetraj2022.com व www.ptetraj2022.org पर शुरू होंगे।

दो वर्षीय बीएड काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल 
- अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में अपलोड की गई प्रोफाइल में संशोधन की अवधि - 6 सितंबर से 13 सितंबर 2022
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और फीस (5000) जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 17 सितंबर से 
27 सितंबर 2022
- कॉलेज च्वॉइस फिलिंग : 17 सितंबर 22 से 29 अगस्त 2022
- पहली काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन : 5 अक्टूबर 2022
-  पहली काउंसलिंग के बाद एडमिशन फीस (22000) जमा होगी: 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर
- काउंसलिंग के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022
- कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करें- 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2022
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन: 22 अक्टूबर 
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें