Rajasthan PTET Admit Card : जारी होने वाले हैं राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड, इस Link से कर सकेंगे डाउनलोड
Rajasthan PTET Admit Card : राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। ptetvmou2024.com पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। आज कल में एडमिट कार्ड जारी होने के पूरे आसार हैं।
Rajasthan PTET Admit Card : राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी इन्हें ptetvmou2024.com पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। आज कल में एडमिट कार्ड जारी होने के पूरे आसार हैं। राजस्थान में सत्र 2024-25 के लिए 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्सेज में दाखिले को लेकर पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए इस वर्ष पिछले साल की तुलना में बेहद कम आवेदन आए हैं। पीटीईटी 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया है जबकि पिछले साल 5.21 लाख आवेदन आए थे। इस वर्ष पीटीईटी कराने का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को दिया गया है। जबकि पिछले साल गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा को सौंपी गई थी। पीटीईटी परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा वर्ष-2024 की पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जून को करेगा।
Rajasthan PTET Admit Card : राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024- कैसे डाउनलोड करें
- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
- होम पेज पर बीए बीएससी बीएड वाले BA BSC 4 Year B.Ed लिंक पर क्लिक करें और 2 वर्षीय बीएड वाले 2 Year B.Ed लिंक पर पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉगिन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
- एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित होगा। पीटीईटी ऑफलाइन परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सभी उत्तर ओएमआर शीट में भरने होंगे। इसमें चार खंड होंगे - मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी। हर प्रश्न 3 अंक का होगा। कुल पेपर 600 अंकों का होगा।
राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी के माने जाएंगे। बीएड की सीटों में 16 फीसदी एससी वर्ग के लिए , 12 फीसदी एसटी, 21 फीसदी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी, 5 फीसदी एमबीसी, दिव्यांग 5 फीसदी आरक्षण रहेगा। महिला (इसमें 8 प्रतिशत सीट विधवा वर्ग की महिला व 2 प्रतिशत सीट तलाकशुदा वर्ग की महिलाओं के लिए) राज्य सरकार के नियमानुसार होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।