Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET 2023: Rajasthan PTET counseling result will be able to check today at ptetggtu com

Rajasthan PTET 2023: राजस्थान पीटीईटी काउंसिलिंग रिजल्ट आज ptetggtu.com पर चेक कर सकेंगे

Rajasthan PTET 2023 Counselling Result: गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा की ओर से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) का रिजल्ट आज 23 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 July 2023 03:50 AM
share Share

Rajasthan PTET 2023 Counselling Result: गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा की ओर से राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET)  का रिजल्ट आज 23 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetggtu.com पर जाकर चेक कर सकेंगे।

जो अभ्यर्थी 4 वर्षीय बीए-बीएड या बीएससी-बीएड या दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए काउंसिलिंग में भाग ले रहे हैं वे आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने वाले काउंसिलिंग रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को दोनों कोर्सों के लिए 22,000 रुपए फीस के तौर पर जामा कराने होंगे। यह शुल्क 24 जुलाई से 28 जुलाई 2023 के बीच जमा कराया जा सकेगा। काउंसिलिंग के  बाद छात्रों को अलॉट  किए गए संस्थानों में 25 जुलाई से 29 जुलाई 2023 के बीच रिपोर्ट करना होगा।

राजस्थान पीटीईटी 2023  काउंसिलिंग 25 जून 2023 से शुरू हुई थी।

पीटीईटी 2023 काउंसिलिंग रिजल्ट ऐसे चेक करें।

  • ऑफिशियल वेबसाइट ptetggtu.com पर जाएं।
  • अब, 4 वर्षीय या दो वर्षीय बीएड अलॉटमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और लॉगइन करें।
  • रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख