Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET 2022 exam ends know about answer key

Rajasthan PTET 2022: समाप्त हुई परीक्षा, इस दिन जारी होगी आंसर की

Rajasthan PTET 2022 exam: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट या राजस्थान PTET 2022 परीक्षा आज, 3 जुलाई, 2022 को लगभग 1 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई है। आज परीक्षा समाप्त होने के साथ, उम्मीदवार अब

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 3 July 2022 07:55 PM
share Share

Rajasthan PTET 2022 exam: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट या राजस्थान PTET 2022 परीक्षा आज, 3 जुलाई, 2022 को लगभग 1 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई है। आज परीक्षा समाप्त होने के साथ, उम्मीदवार अब राजस्थान PTET आंसर की 2022 के जल्द जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक बार आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट - ptetraj2022.com पर देख सकेंगे।

राजस्थान PTET आंसर की सभी को डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ के रूप में उपलब्ध होगी।  बता दें, PTET आंसर की इस  सप्ताह में जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने अभी तक एक निश्चित तारीख नहीं दी है। राजस्थान PTET आंसर की 2022 एक बार जारी होने के ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा।  राजस्थान PTET 2022 प्रीलिम्स आंसर की के बाद मेन की बाद में जारी की जाएगी। यह आंसर की उठाए ऑब्जेक्शनआपत्तियों के आधार पर तैयार किए जाएंगे।  इसका उपयोग PTET परिणाम 2022 तैयार करने के लिए भी किया जाएगा।

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने राजस्थान PTET प्रवेश पत्र सुरक्षित रखें क्योंकि वे परिणाम की जांच करते समय काम आएंगे। इसके अलावा,  उम्मीदवार राजस्थान PTET आंसर की, परिणामों के लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

बता दें,  PTET परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित की गई थी। दो वर्षीय बीएड कोर्स में 379521 परीक्षार्थी तथा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के 164816 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

इस एंट्रेंस परीक्षा के जरिए राजस्थान के बीएड कॉलेजों में सत्र 2022-23 के लिए दो वर्षीय बीएड कोर्स तथा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा। जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ओर से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के कोर्सेज में एडमिशन के लिए 1558 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 44 हजार 337 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें