Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET 2020: ptet exam 16 august postponed check new raj ptet exam date latest updates

Rajasthan PTET 2020: 16 अगस्त को होने वाली राजस्थान पीटीईटी परीक्षा फिर स्थगित

Rajasthan PTET 2020: 16 अगस्त को आयोजित होने जा रही राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते फिर से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि फिलहाल जारी नहीं...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 Aug 2020 04:37 PM
share Share

Rajasthan PTET 2020: 16 अगस्त को आयोजित होने जा रही राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते फिर से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि फिलहाल जारी नहीं की गई है। 

इस परीक्षा के जरिए राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। 

इस बार परीक्षा के लिए कुल 4,80,926 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें बीएड दो वर्षीय कोर्स के 327270 उम्मीदवार और बीएससी/बीएड चार वर्षीय कोर्स के लिए 153696 उम्मीदवार शामिल हैं।

पीटीईटी परीक्षा में चार सेक्शन होंगे- मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस, भाषायी ज्ञान (हिन्दी व इंग्लिश)। प्रत्येक सेक्शन से 50 - 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा तीन घंटे की होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें