Rajasthan PTET 2020: 10 मई तक एडिट करें राजस्थान पीटीईटी फॉर्म
Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है। स्टूडेंट्स अब 10 मई तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।...
Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है। स्टूडेंट्स अब 10 मई तक अपने आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना में कहा गया है- 'यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी रह गयी है तो वह फॉर्म में संशोधन के लिये ऑनलाइन करेक्शन पैनल के माध्यम से 10 मई 2020 तक अप्लाई कर सकता है। इसके पश्चात कोई संशोधन मान्य नहीं होगे तथा ई-मेल द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जायेगा।
इस परीक्षा के जरिए राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है।
इस बार परीक्षा के लिए कुल 4,80,926 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें बीएड दो वर्षीय कोर्स के 327270 उम्मीदवार और बीएससी/बीएड चार वर्षीय कोर्स के लिए 153696 उम्मीदवार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।