Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान पीटीईटी के दो वर्षीय बीएड फॉर्म में 24 अक्टूबर तक करें करेक्शन
राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) ने दो वर्षीय बीए कोर्स में प्रवेश लेने जा रहे अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया है। दो वर्षीय बीएड में त्रुटि संशोधन...
राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) ने दो वर्षीय बीए कोर्स में प्रवेश लेने जा रहे अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया है। दो वर्षीय बीएड में त्रुटि संशोधन का कार्य 24 अक्टूबर तक किया जा सकता है। करेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को www.ptetdcb2020.com पर जाकर लॉगइन करना होगा।
लॉगइन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन की सुविधा उपलब्ध होगी। एप्लीकेशन फॉर्म में अपेक्षित संशोधन के बाद लॉक किया जाना आवश्यक है। लॉक किए संशोधन का प्रिंट आउट सुरक्षित रखा जाना भी जरूरी है।
चार वर्षीय BA BEd / BSc BEd कोर्स अपडेट
डीसीबी ने चार वर्षीय बीएड कोर्स की काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थियों से कहा है कि उन्हें कॉलेज में जाकर ऑरिजनल डॉक्यूमेंट जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। 22000 रुपये फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर और कॉलेज में रिपोर्टिंग (ऑनलाइन) करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है।
चार वर्षीय बीएड कोर्स काउंसलिंग - महत्वपूर्ण तिथियां
प्रथम काउंसलिंग के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग (ऑनलाइन)- 18-10-2020 से 24-10-2020
अपवर्ड मूवमेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन - 18-10-2020 से 25-10-2020
अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन तथा गैर आवंटित अभ्यर्थियों को कॉलेज - 27-10-2020
अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटित कॉलेज महाविधालय में रिपोर्टिंग (ऑनलाइन) - 27-10-2020 से 30-10-2020
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को चार वर्षीय बीएड और 17 अक्टूबर को दो वर्षीय बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। दो वर्षीय बीएड में 521/600 अंक के साथ ओमप्रकाश बेनीवाल ने टॉप किया था। वहीं सवाई माधोपुर के हेमंत कुमार गोयल ने 520 अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान और बाड़मेर के ही रमेश कुमार ने 512 अंकों के साथ पीटीईटी 2020 में राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया था।
16 सितंबर को प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई थी। चार वर्षीय कोर्स के लिए हुई परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 90 हजार अभ्यर्थियों में से लगभग एक लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यानी परीक्षा में कुल 82.86 प्रतिशत ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार दो वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत तीन लाख 67 हजार 662 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में पंजीकृत 17 हजार 250 अभ्यर्थियों में से 14 हजार 750 ने परीक्षा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।