Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख
Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख है। इससे पहले देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, जिके कारण आवेदन की आखिरी तारीख को...
Rajasthan PTET 2020: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख है। इससे पहले देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, जिके कारण आवेदन की आखिरी तारीख को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया था। शेड्यूल के मुताबिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 मई 2020 को किया जाएगा। लेकिन अब ॉकडाउन कोकोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढझ़ाया गया है तो इस तिथि में भी बदलाव हो सकता है।
इसके लिए वेबसाइट पर सूचना जारी कर कहा गया था कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन घर पर ही रहकर करें, अब अभ्यर्थी दिनांक 15 अप्रैल 2020 तक PTET 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं तो वो ptet2019.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन गवर्मेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर करवाता है। इस परीक्षा के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है।
PTET 2020 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क लिया जाएगा।
यूं करें आवेदन
- सबसे पहले होम पेज पर PTET 2020 registration पर जाएं।
- पेज पर new registration page खुलेगा।
- इसके बाद अपनी जानकारी भरें
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स भरें
- एप्लीकेशन फीस भरें और सब्मिट करें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।