Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET 2020 : 26 November is last date for online reporting in 4 year bed colleges ptetdcb2020

Rajasthan PTET 2020 : अब 27 नवंबर तक करें कॉलेज के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग

Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) ने बीएड कोर्स में दाखिले को लेकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। अब ऑनलाइन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 26 Nov 2020 02:56 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) ने बीएड कोर्स में दाखिले को लेकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। अब ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2020 एवं कॉलेज के द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग की तिथि 27 नवंबर 2020 कर दी गई है। 
समन्वयक ने कहा है कि सेकेंड वेटिंग लिस्ट एवं अपवर्ड मूवमेंट में अलॉट किये गये कॉलेज में ऑनलाइन ही रिपोर्टिंग करनी है। अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज ऑनलाइन वेबसाइट पर ही अपलोड करने है, कॉलेज में जाकर मूल दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता नहीं है |   

पीटीईटी से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए यहां संपर्क करें-
PTET-2020 कार्यालय फोन नंबर- 0151-2528035
ईमेल आईडी- ptetdc2020@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर : 9672636905, 7665369075
पता - कोऑर्डिनेटर पीटीईटी-2020 राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान)

गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को चार वर्षीय बीएड और 17 अक्टूबर को दो वर्षीय बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। दो वर्षीय बीएड में 521/600 अंक के साथ ओमप्रकाश बेनीवाल ने टॉप किया था। वहीं सवाई माधोपुर के हेमंत कुमार गोयल ने 520 अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान और बाड़मेर के ही रमेश कुमार ने 512 अंकों के साथ पीटीईटी 2020 में राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया था।

16 सितंबर को प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई थी। चार वर्षीय कोर्स के लिए हुई परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 90 हजार अभ्यर्थियों में से लगभग एक लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यानी परीक्षा में कुल 82.86 प्रतिशत ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार दो वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत तीन लाख 67 हजार 662 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में पंजीकृत 17 हजार 250 अभ्यर्थियों में से 14 हजार 750 ने परीक्षा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें