राजस्थान : स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा की तैयारियां पूरी, कल से होनी हैं परीक्षाएं
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की गुरुवार से शुरु हो रही मुख्य परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ....
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की गुरुवार से शुरु हो रही मुख्य परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने आज बताया कि बोर्ड द्वारा राज्य के सभी जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं, प्रश्नपत्र और परीक्षा सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। इन जिलों के 85 परीक्षा केंद्रों पर 29455 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि सेकंडरी परीक्षाएं 2० अगस्त को तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 25 अगस्त को संपन्न होगी। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को सख्त निदेर्श दिये हैं कि परीक्षा संचालन में राज्य सरकार के कोविड नियमों की सुनिश्चित तौर पर पालना की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।