Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Pre DElEd Exam 2023 registration to start from July 10 at panjiyakpredeled in

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए 10 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, panjiyakpredeled.in पर करें आवेदन

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 10 जुलाई 2023 से शुरू होगी। राजस्थान प्रीडीएलएड में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 है। राज

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 July 2023 03:00 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 10 जुलाई 2023 से शुरू होगी। राजस्थान प्रीडीएलएड में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2023 है। राजस्थान प्री डीएलएड में आवेदन करने के योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 की आयु सीमा - इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विधवा या तलाकशुदा या पति द्वारा परित्यक्ता महिलाओं के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

आवेदन शुल्क - राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में 400 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं दो पेपरों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपए निर्धारित है।

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का पैटर्न : राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का प्रश्नपत्र 4 भागों में बंटा होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। सभी प्रश्नों  के अंक समान होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा में कोई भी निगेटिव मूल्यांकन नहीं होगा।

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 में ऐसे करें आवेदन:

  • ऑफिशियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं।
  • अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क जमा  कराएं।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
  • आवेदन फॉर्म सब्मिट करने के बाद भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट कराकर रख लें।
  • अभ्यर्थी यहां डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें