Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Pre DElEd Exam 2020: apply online for rajasthan bikaner pre d el ed course till 8 august

Rajasthan Pre DElEd Exam 2020: राजस्थान प्री डीएलएड के लिए आवेदन का एक और मौका

राजस्थान में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (बीकानेर) की ओर से प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब 8 अगस्त तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 29 जुलाई थी।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 6 Aug 2020 04:58 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (बीकानेर) की ओर से प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब 8 अगस्त तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। पहले अंतिम तिथि 29 जुलाई थी। कोविड-19 महामारी के चलते अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 

आवेदन पत्र में सुधार भी 8 अगस्त तक किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें 50 रुपये का टोकन शुल्क देना होगा। परीक्षा 30 अगस्त को होगी। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.predeled.com से प्राप्त की जा सकती है।

कोई समस्या हो, तो उम्मीदवार इन निम्न नंबरों पर पूछताछ कर सकते हैं। 
अजमेर : 9587222205     भरतपुर : 9414305205 बीकानेर : 9414305205
चुरू : 9462133882    जयपुर : 9462631822    जोधपुर : 9462631822
कोटा : 9587222205    पाली : 9462133882    उदयपुर : 9166677722

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें