Rajasthan Police Home Guard Bharti: होम गार्ड भर्ती परीक्षा 16 मई से, अगले हफ्ते जारी होंगे एडमिट कार्ड
Rajasthan Police Home Guard Bharti 2021: राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवा नियम-2021 के अन्तर्गत गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी (होम गार्ड भर्ती 2021) परीक्षा का आयोजन 16 मई 2022 को किया जाएगा।
Rajasthan Police Home Guard Bharti 2021: राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवा नियम-2021 के अन्तर्गत गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी (होम गार्ड भर्ती 2021) परीक्षा का आयोजन 16 मई 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड अगले सप्ताह 10 मई को जारी किए जा सकते हैं।
राजस्थान पुलिस की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान गृह रक्षा मुख्य आरक्षक/आरक्षक भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 16 मई 2022 को द्वितीय पारी में जयपुर शहर में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र, परीक्षा दिनांक, शिफ्ट आदि की जानकारी 10 मई 2022 को पुलिस विभाग की वेबसाइट https//recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना अगल से जारी की जाएगी।
राजस्थान होम भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 24-11-2021
ऑनलाइन आवेदनकी अंतिम तिथि - 15-12-2021
आवेदन की बढ़ी हुई अंतिम तिथि - 22-12-2021
लिखत परीक्षा की तिथि - 16 मई 2022 को प्रस्तावित
राजस्थान होम गार्ड भर्ती 2021 के तहत गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी (आर्मोरर) के 6 पद एवं आरक्षी, आरक्षी बिगुलर, आरक्षी ड्रममैन तथा आरक्षी वाहन चालक के 135 पदों सहित कुल 141 स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।