Rajasthan Police Vacancy : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 27 मार्च से करें आवेदन
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 56 पदों पर स्पोर्ट्स कोटा से वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापित किए गए 3578 पदों में से 2 प्रतिशत 56 पदों पर स्पोर्ट्स कोटा से वैकेंसी निकाली गई है। राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2022 में शामिल हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 56 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2024 से शुरू होगी और 16 अप्रैल तक चलेगी। एक अभ्यर्थी केवल एक खेल के लिए आवेदन कर सकता है। 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। त्रुटि सुधार के लिए 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। केवल खेल में ही संशोधन किया जा सकेगा।
योग्यता - जिला पुलिस / इंटेलिजेंस - 12वीं पास।
पुलिस दूरसंचार - फिजिक्स व मैथ्स / कंप्यूटर के साथ साइंस साइड से 12वीं पास।
आयु - आवेदन का जन्म 1 जनवरी 2007 से बाद और 02 जनवरी 1998 के पहले का न हो। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
चयन - खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन, शारीरिक मापतौल व ट्रायल । खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक और ट्रायल के 30 अंक होंगे।
इन खेलों के लिए
एथलेटिक्स, क्रॉसकंट्री, जूडो, जिम्नास्टिक, वुश, ताइक्वांडो, कराटे, फेन्सिंग, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन, साइकिलिंग, स्वीमिंग, घुड़सवारी, शूटिंग, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, खो-खो व हॉकी।
किस लेवल तक खेला हो
अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से अभ्यर्थियों के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी, ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईओसी से संबंद्ध), कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन, एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन (ओसीए से संबंद्ध), साउथ एशियन ओलंपिक काउंसिल, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन, एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी खेल प्रमाण पत्र मान्य होंगे। चयन प्रक्रिया के 100 अंक होंगे जो 3 चरणों में होगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग- 600 रुपये
राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी टीएसपी, सहरिया - 400 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।