Rajasthan Police Constable Result PDF Download : यहां देखें GRP जोधपुर, CID जयपुर और MBC परिणाम
Rajasthan Police Constable Result PDF Download : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी सभी जिलों और बटालियन का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिनका परिणाम जारी हुआ है उनमें ज
Rajasthan Police Constable Result PDF Download : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी सभी जिलों और बटालियन का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिनका परिणाम जारी हुआ है उनमें जीआरपी जोधपुर, सीआईडी (सीबी) जयपुर, एमबीसी बांसवाड़ा, एमबीसी खेरवाड़ा, सीआईडी (आईबी) शामिल हैं। इन यूनिट्स के अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है।
सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं माप तोल (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। जल्द ही इनकी तिथियां जारी की जाएंगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य व पुलिस दूरसंचार के लिए पीईटी 30 अंक और कांस्टेबल चालक कांस्टेबल बैंड के लिए पीईटी 20 अंक का होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को पीईटी में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए उन्हें 25 मिनट का समय दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 35 मिनट का समय दिया जाएगा। ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।