Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan police constable result declared website police rajasthan gov in is not working

Rajasthan police constable result 2018 घोषित, police.rajasthan.gov.in हुई क्रैश, उम्मीदवार परेशान

police.rajasthan.gov.in , Rajasthan police constable result 2018:  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 14 व 15 जुलाई को आयोजित हुई लिखित परीक्षा के नतीजे सोमवार 20 अगस्त को घोषित कर दिेए...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 20 Aug 2018 06:00 PM
share Share
Follow Us on

police.rajasthan.gov.in , Rajasthan police constable result 2018:  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 14 व 15 जुलाई को आयोजित हुई लिखित परीक्षा के नतीजे सोमवार 20 अगस्त को घोषित कर दिेए गए। लिखित परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया। लेकिन नतीजे चेक करने में परीक्षार्थियों को काफी दिक्कत आ रही है। police.rajasthan.gov.in नहीं खुल रही है। वेबसाइट पर जाने पर The service is unavailable. Server is too busy लिखा हुआ आ रहा है। ऐसे में उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं। 

अब लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापतौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET) आयोजित होगी। जल्द ही इसका परीक्षा कार्यक्रम औैर एडमिट कार्ड जारी किेए जाएंगे। शारीरिक मापतौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET)  के लिए उम्मीदवार को ज्यादा वक्त नहीं मिलेगा। 

14 व 15 जुलाई को 13142 पदों के लिए करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 

Rajasthan police constable result 2018: यूं चेक करें नतीजे
स्टेप 1- police.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
स्टेप 2- ‘Recruitment & Results’ के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- Result के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 4- सभी आवश्यक डिटेल डालें और सब्मिट करें। 
स्टेप 5- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें