Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Result 2022: rajasthan police constable exam result to be declared soon district wise

Rajasthan Police Constable Result 2022: खत्म होने वाला है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट का इंतजार

Rajasthan Police Result: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी हो सकता है। परिणाम घोषित होने पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 July 2022 07:56 AM
share Share

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नतीजे जुलाई माह के अंत में जारी हो सकते हैं। राजस्थान पुलिस परीक्षा परिणाम घोषित होने पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in व recruitment2.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। इसके उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने का आज 7 जुलाई अंतिम दिन है। आपत्ति पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की भी जारी की जा सकती है। आंसर-की में दिए गए उत्तरों को देखने के बाद लाखों अभ्यर्थियों को अपने परिणाम का मोटा-मोटा अंदाजा लग गया होगा। 

आपको बता दें कि 13 से 16 मई 2022 तक कांस्टेबल के 4388 पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 14 मई की दूसरी पारी के पेपर को अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद 2 जुलाई को इसका आयोजन किया गया था। परीक्षा में 1.72 लाख अभ्यर्थी शामिल होने थे। 

पिछली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में जिलेवार रिजल्ट जारी किया गया था। राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के सभी 86 यूनिट के परिणाम जारी किए गए थे। इसके बाद कोर्ट ने भर्ती परिणाम राज्य स्तर पर जारी करने को कहा गया था। लेकिन हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकलपीठ के इस आदेश को रद्द कर दिया था। कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट बनाना सही माना गया था। 

Rajasthan Police Constable Result 2022: यूं कर सकेंगे चेक
- police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Rajasthan Police Constable Recruitment Result 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की फाइल खुल जाएगी। 
- इसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।

लिखित परीक्षा के कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता एवं माप तोल के लिए बुलाया जाएगा। 

कद काठी योग्यता
पुरुष के लिए 
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी 

महिला उम्मीदवार 
लंबाई - 152 सेमी 
वजन कम से कम - 47.5 किग्रा

अगला लेखऐप पर पढ़ें