Hindi Newsकरियर न्यूज़rajasthan police constable result 2022: rajasthan police constable exam result released they will be selected now prepare further for pst and PET

rajasthan police constable result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, इनका होगा सेलेक्शन, अब कर लें आगे की तैयारी

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी होगा। आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर लिस्ट जारी की गई है, जिसमें लिखा अगले चरण यानी फिजिकल पीएसटी और पीईटी के लिए क्वालीफाई किय

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 Aug 2022 11:05 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी होगा। आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर लिस्ट जारी की गई है, जिसमें लिखा अगले चरण यानी फिजिकल पीएसटी और पीईटी के लिए क्वालीफाई किया गया है। अब उम्मीदवारों को इनके लिए तैयारी करनी होगी। इसके तैयारी के लिए उम्मीदवारों को अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए। क्योंकि लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी के बाद ही फाइनल मेरिट बनाई जाएगी। आपको बता दें कि इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 40 , ओबीसी के लिए 35, एससी के लिए 30 औक एसटी के लिए 35 नंबर होने चाहिए।  

कुल 4,388 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा कराई गई थी। यह कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी की 3536 पद, जनरल/जीडी) टीएसपी- 625 पद, ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68, कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी के 32 पद और टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी के 154 पद और बैंड टीएसपी-23 के पद शामिल हैं।  पुरूष उम्मीदवार की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवार के लिए कम से कम 152 सेमी क्राइटेरिया रखा गया है। उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाने पड़ेंगे।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें