Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Result 2022: rajasthan constable result kab aayega pet pst

Rajasthan Police Constable Result 2022: आने वाला है राजस्थान कांस्टेबल रिजल्ट, PET PST सितंबर में संभव

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट इस सप्ताह police.rajasthan.gov.in पर जारी होने के आसार हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से कुछ दिन पहले इसके संकेत दिए गए थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Aug 2022 07:46 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट इस सप्ताह जारी होने के आसार हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से कुछ दिन पहले इसके संकेत दिए गए थे।  उपेन यादव ने बुधवार को राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्दी जारी करवाने की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय में विनीता ठाकुर एडीजीपी (भर्ती परीक्षा सेल)  को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान एडीजीपी ने उन्हें बताया था कि 16 अगस्त के बाद परिणाम जारी कर दिया जाएगा और सितंबर के प्रथम- द्वितीय सप्ताह तक शारीरिक दक्षता होगी। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट इस सप्ताह जारी हो सकता है। 
 
नतीजे जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई 2022 तक व 2 जुलाई को हुई थी। इसके जरिए कांस्टेबल के 4388 पद भरे जाएंगे।

Rajasthan Police Constable Result 2022: यूं कर सकेंगे चेक
- police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Rajasthan Police Constable Recruitment Result 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की फाइल खुल जाएगी। 
- इसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।

परिणाम के बाद सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं माप तोल (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी पीएसटी में अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट और उनकी प्रतियां लानी होंगी। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट के अलावा कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी लाना होगा। ध्यान रखें कि अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ कैरेक्टर सर्टिफिकेट एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अलावा) द्वारा जारी किए गए कैरेक्टर सर्टिफिकेट, जो 6 माह से ज्यादा पुराना न हो, होना चाहिए। अगर अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र से है और उसने टीएसपी वैकेंसी के लिए आवेदन किया है तो उसे संबंधित टीएसपी सर्टिफिकेट लाना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें