Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Result 2022: rajasthan constable result 2022 will be declared check pet pst race rules

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट की घड़ी करीब, 25 मिनट में लगानी होगी 5 किमी दौड़

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के इंतजार के बीच अभ्यर्थियों को अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी भी दुरुस्त रखनी चाहिए। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 July 2022 05:06 PM
share Share

Rajasthan Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकता है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकेगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के इंतजार के बीच अभ्यर्थियों को अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी भी दुरुस्त रखनी चाहिए। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को  शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। ये अभ्यर्थी कुल वैकेंसी के 5 गुना होंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य व पुलिस दूरसंचार के लिए पीईटी 30 अंक और कांस्टेबल चालक कांस्टेबल बैंड के लिए पीईटी 20 अंक का होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को पीईटी में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए उन्हें 25 मिनट का समय दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 35 मिनट का समय दिया जाएगा। ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 

पीईटी के लिए अभ्यर्थियों को एक चांस दिया जाएगा। पीईटी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल के लिए बुलाया जाएगा। 

पीईटी व मापतौल में सफल कांस्टेबल ड्राइवर व बैंड पद के लिए अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट आयोजित होगा  जो कि 30 अंक का होगा। स्किल टेस्ट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, एससी व एसटी के लिए 36 प्रतिशत, ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। स्किल टेस्ट में न्यूनतम अंक प्राप्त न करने पर ये अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाएंगे। 

कांस्टेबल सामान्य पदों के अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, पीईटी के प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। वहीं कांस्टेबल ड्राइवर बैंड के अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, पीईटी व स्किल टेस्ट के प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें