Rajasthan Police Constable Result 2022: जानें- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के बाद,आगे का क्या होगा प्रोसेस?
Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं वह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022 को
Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं वह राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 13 से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। 14 मई 2022 के पेपर के लीक होने के कारण, परीक्षा 02 जुलाई 2022 को फिर से आयोजित की गई थी। राजस्थान पुलिस परीक्षा 2022 में लगभग 18 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। आइए अब जानते हैं रिजल्ट आने के बाद क्या है आगे का प्रोसेस।
रिजल्ट जारी होने के बाद कांस्टेबल पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह सेफिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test (PET) में शामिल होना होगा। सफल उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और मेजरमेंट टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा।
जानें- PET/PST राउंड के बारे में
PET/PST में उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट और उनकी कॉपिस लानी होंगी। उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट के अलावा कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी लाना होगा।
ध्यान रखें कि अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ कैरेक्टर सर्टिफिकेट एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अलावा) द्वारा जारी किए गए कैरेक्टर सर्टिफिकेट, जो 6 माह से ज्यादा पुराना न हो, होना चाहिए। अगर अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र से है और उसने टीएसपी वैकेंसी के लिए आवेदन किया है तो उसे संबंधित टीएसपी सर्टिफिकेट लाना होगा।
बता दें, रिजल्ट से पहले 4 जुलाई को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आंसर की जारी की गई थी। अभ्यर्थियों को 07 जुलाई, 2022 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अवसर दिया गया था। उम्मीदवार द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन को ध्यान में रखते हुए, एक फाइनल आंसर की भी जारी की गई। यहां देखें आंसर की का लिंक।
Answer Key Direct Link
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।