Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Result 2022: candidates with knock knee will not be selected rajasthan constable result

Rajasthan Police Constable Result 2022: घुटने आपस में टकराए तो हो जाएंगे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती से बाहर

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4388 पदों के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का परिणाम कभी भी घोषित हो सकता है। लिखित परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 July 2022 02:13 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4388 पदों के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का परिणाम कभी भी घोषित हो सकता है। 13 से 16 मई 2022 व 2 जुलाई  को आयोजित हुई लिखित परीक्षा के नतीजे 
आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा और मापतौल की तैयारी भी रखनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में बहुत से अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के दौरान बाहर कर दिया जाता है। मेडिकल जांच में घुटने टकराने की वजह से बहुत से अभ्यर्थी बाहर हो जाते हैं। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के चिकित्सकीय मापदंड के मुताबिक अभ्यर्थी के घुटने आपस में टकराने नहीं चाहिए। यानी जब आप सावधान मुद्रा में सीधे खड़े हैं तो आपके घुटने आपस में टच नहीं होने चाहिए। उनके बीच आपस में गैप होना चाहिए। बहुत से ट्रेनिंग एक्सपर्ट ऐसे अभ्यर्थियों को टांगों के बीच में तकिया रखकर सोने की सलाह देते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम दृष्टि एन6 (बेहतर आंख) और एन9 (बदतर आंख) होनी चाहिए। अभ्यर्ती की दोनों आंखों की दूर दृष्टि 6*6 (बेहतर आंख) तथा 6*9 (बेहतर आंख) होना अनिवार्य है। 

इसके अलावा अभ्यर्थी की नसें फूली हुई होना, भैंगापन, रतौंधी, आंखों में भैंगापन, कलर ब्लाइंडनेस, हकलाकर बोलना, पैर का तलवा समतल होना, हरनिया जैसी स्थित में भी उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। 

Rajasthan Police Constable Result 2022: यूं कर सकेंगे चेक
- police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Rajasthan Police Constable Recruitment Result 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की फाइल खुल जाएगी। 
- इसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।

लिखित परीक्षा के कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता एवं माप तोल के लिए बुलाया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें