Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Physical PET PST Admit Card 2022 at policerajasthangovin

Rajasthan Police Physical Exam: जानें- कब जारी होंगे एडमिट कार्ड, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Police Physical Admit Card 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए फिजिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही अपलोड करेगी। परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल परीक्ष

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 Oct 2022 11:20 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Physical Admit Card 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए फिजिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही अपलोड करेगी। परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in.पर जाकर  एडमिट कार्ड डाउनलोड करना आवश्यक है।

राजस्थान पुलिस निदेशालय अक्टूबर, 2022 के दूसरे सप्ताह में पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान, 2021 के लिए फिजिकल परीक्षा (PET/PST) शुरू करेगा। PET/PST के लिए विस्तृत शेड्यूल और एडमिट कार्ड जल्द ही पुलिस पर प्रकाशित किए जाएंगे।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4,338 रिक्त पदों को भरा जाएगा। भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई, 2022 और 2 जुलाई, 2022 तक आयोजित की गई थी।

बता दें, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार पीईटी / पीएसटी के लिए पात्र हैं। पीईटी / पीएसटी के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट परिणामों के साथ प्रकाशित की गई थी। इन बटालियन- बीकानेर (तीसरी), टोंक, कोटा, भरतपुर, बीकानेर (10वीं), दिल्ली और जिला बांसवाड़ा के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम 24 अगस्त को घोषित किए गए थे।

एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने राजस्थान पुलिस फिजिकल  परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा स्थल चेक कर सकते हैं।

Rajsthan Police Physical Admit Card 2022: ऐसे चेक करना होगा एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब, एडमिट कार्ड के लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 4- राजस्थान पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें