Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable PET: Schedule of Rajasthan Police Constable PET may be released soon

Rajasthan Police Constable PET: जल्द जारी हो सकता है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पीईटी का शेड्यूल

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। इसके लिए शेड्यूल जल्द जारी ह

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 7 Sep 2022 09:50 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। इसके लिए शेड्यूल जल्द जारी होगा। शेड्यूल एक दो दिन में कभी भी जारी किया जा सकता है। शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवार police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा पीएसटी के अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा,  इसके अलावा पीएसटी के अलावा डॉक्यूमेंट्स अच्छे से तैयार रखें। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट के अलावा कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी लाना होगा। ध्यान रखें कि अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ कैरेक्टर सर्टिफिकेट एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अलावा) द्वारा जारी किए गए कैरेक्टर सर्टिफिकेट, जो 6 माह से ज्यादा पुराना न हो, होना चाहिए। अगर अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र से है और उसने टीएसपी वैकेंसी के लिए आवेदन किया है तो उसे संबंधित टीएसपी सर्टिफिकेट लाना होगा।

आपको बता दें कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई 2022 तक व 2 जुलाई को हुई थी। इसके जरिए कांस्टेबल के 4388 पद भरे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें