Rajasthan Police Constable PET admit card: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, police.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड
Rajasthan Police Constable PET admit card 2018: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा परिणाम (Rajasthan Police Constable Result 2018) घोषित हो गया है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को अब शारीरिक...
Rajasthan Police Constable PET admit card 2018: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा परिणाम (Rajasthan Police Constable Result 2018) घोषित हो गया है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसके एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जल्द जारी होगा। कुल वैकेंसी के पांच गुना उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है। लिखित परीक्षा का रिजल्ट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 14 और 15 जुलाई को 2 शिफ्टों में आयोजित की गई थी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दोनों दिन कुल मिलाकर करीब 12 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। राजस्थान पुलिस ने 13 हजार 142 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए 2 दिन तक इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई थी।
पहले राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर घोषणा की गई थी कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 अगस्त से शुरू होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि लिखित परीक्षा के नतीजे 20 अगस्त से कुछ दिन पहले घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन लिखित परीक्षा के नतीजे 20 अगस्त को घोषित किेए गए हैं। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की तिथि घोषित की जाएगी। फिर एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीईटी में कुछेक दिनों की देरी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।