Rajasthan Police constable exam 2022: अब तक 16 लाख ने परीक्षा दी, आज कांस्टेबल और होमगार्ड के 59 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा
राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक 16.39 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा हो चुकी है, जिसमें करीब 64 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए है। आज सोमवार को दो पारियों में प
राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक 16.39 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा हो चुकी है, जिसमें करीब 64 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए है। आज सोमवार को दो पारियों में परीक्षा होगी, पहली पारी में जयपुर सहित 10 जिलों में आरएसी कांस्टेबल की परीक्षा होगी। उसके बाद दूसरी पारी में जयपुर में होमगार्ड जवानों की परीक्षा होगी। पहली पारी आरएसी कांस्टेबल में करीब 1.83 लाख और दूसरी पारी होमगार्ड में करीब 59 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती की इस परीक्षा में करीब 18.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। राजस्थान प्रशासन ने पिछली भर्ती परीक्षाओं में नकल व पेपर लीक मामले सामने आने के बाद कड़ी निगरानी में इस परीक्षा को आयोजित कराने का फैसला किया है। परीक्षा का आयोजन रोज दो पालियों में किया जाएगा। राजस्थान पुलिस की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा में बॉयोमेट्रिक मशीन के जरिए ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
जानिए जरूरी बातें व निर्देश:
कांस्टेबल परीक्षा को लेकर जारी राजस्थान पुलिस के निर्देशों के अनुसार, लिखित परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों के दोनों अंगूठों का उपयोग उपस्थिति एवं पहचान के लिए बॉयोमेट्रिक थम्ब इंप्रेशन आदि में किया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थी अपने दोनों हाथों के अंगूठों को साफ रखें। अंगूठे पर स्याही, मेहंदी आदि न लगी हो अभ्यर्थी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।