Rajasthan Police Constable Exam 2022: जारी हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र जिलों की लिस्ट, Direct Link
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की निरस्त की गई लिखित परीक्षा के परीक्षा केंद्र जिलों की सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा केंद्र का जिला चेक कर सकते हैं।
Rajasthan Police Constable Exam 2022 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की निरस्त की गई लिखित परीक्षा के परीक्षा केंद्र जिलों की सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी www.police.rajasthan.gov.in व recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा केंद्र का जिला चेक कर सकते हैं। परीक्षा में 1.72 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का री-एग्जाम 2 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है। अतिरक्ति महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की गत 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की दोबारा लिखित परीक्षा दो जुलाई को प्रातःकाल आठ से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रातः सात बजे से पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। प्रातः सात बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा 25 जिलों में 28 केंद्रों पर होगी।
उल्लेखनीय है कि 13 से 16 मई तक कांस्टेबल के 4388 पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 14 मई की दूसरी पारी के पेपर को अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया था।
यूं चेक करें अपना परीक्षा केंद्र
- www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Click Here To Know Your District Location Of Re-Exam Of Rajasthan Constable Recruitment 2021(Re-Exam of 14-May-2022,Second Shift) Police के लिंक पर क्लिक करें।
- Know Your Center Location के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना परीक्षा केंद्र जिला देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।