Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Exam 2022 date : Rajasthan Police Constable bharti exam date released admit card

Rajasthan Police Constable Exam 2022 date : जारी हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट

Rajasthan Police Constable Exam 2022 date : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 तक किया जाएगा।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 March 2022 07:38 AM
share Share

Rajasthan Police Constable Exam 2022 date : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 तक किया जाएगा। एग्जाम रोजाना दो-दो शिफ्टों में होगा। पुलिस विभाग की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजें जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल पर भी भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र के संबंध में आवेदन की कोई प्राथमिकता नहीं होगी। पेपर ऑफलाइन और ओएमआर शीट पर होगा। 

लिखित परीक्षा मे 150 अंकों का पेपर होगा जिसमें 150 प्रश्न होंगे। 2 घंटे का समय दिया जाएगा। हर सवाल 1 अंका का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। विवेचना, रीजनिंग, कंप्यूटर से 60 अंक के 60 प्रश्न होंगे । सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान,सामाजिक विज्ञान व करंट अफेयर पर 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे। महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराध व उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों पर 10 नंबर के 10 सवाल होंगे। राजस्था के इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला व आर्थिक स्थिति पर 45 नंबर के 45 मार्क्स होंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। 

चयन 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें