Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Exam 2022 Date : Raj police Constable Recruitment Exam postponed check new date

Rajasthan Police Constable Exam 2022 Date : 22 जून को नहीं अब इस डेट को होगी निरस्त हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की निरस्त की गई लिखित परीक्षा अब 22 जून को नहीं बल्कि 2 जुलाई को होगी। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयुपर ने अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 June 2022 11:41 PM
share Share

Rajasthan Police Constable Exam 2022 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की निरस्त की गई लिखित परीक्षा अब 22 जून को नहीं बल्कि 2 जुलाई को होगी। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयुपर ने अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र की जानकारी जल्द ही वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि 14 मई को पेपर लीक के चलते राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा निरस्त कर इसे फिर से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था। इस शिफ्ट के पेपर का स्क्रीन शॉट टाइम से पहले ही वायरल हो गया। इस शिफ्ट मे 2.75 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। 

कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी। इसमें 11.53 लाख उम्मीदवार बैठे थे। 4388 कुल पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की  गई थी। परीक्षा मे उपस्थिति 61.25 दर्ज की गई थी। 

पेपर का पैटर्न
लिखित परीक्षा मे 150 अंकों का पेपर होगा जिसमें 150 प्रश्न होंगे। 2 घंटे का समय दिया जाएगा। हर सवाल 1 अंका का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। विवेचना, रीजनिंग, कंप्यूटर से 60 अंक के 60 प्रश्न होंगे । सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान,सामाजिक विज्ञान व करंट अफेयर पर 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे। महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराध व उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों पर 10 नंबर के 10 सवाल होंगे। राजस्था के इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला व आर्थिक स्थिति पर 45 नंबर के 45 मार्क्स होंगे।

ध्यान रखें ये दिशानिर्देश
1- अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचें। 
2- एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपने साथ ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लाएं। 
3- लिखित परीक्षा के लिए पारदर्शी बॉलप्वॉइंट पेन लेकर जाएं।
4- एग्जाम केंद्र जाने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके बाएं हाथ के अंगूठे पर मेहंदी, स्याही या अन्य कोई निशान न लगा हो। 
5. किसी भी धातु का सामान लाना या पहनकर आना मना है। 
6. परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ जैसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें