Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Cut Off : Raj Police Constable Exam CutOff Released download pdf

Rajasthan Police Constable Cut Off : जारी हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की कटऑफ, 119 तक पहुंची

Rajasthan Police Constable Cut Off : राजस्थान पुलिस विभाग ने 4388 पदों  पर भर्ती के लिए हुई राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी कर दी है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Sep 2022 07:20 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Cut Off : राजस्थान पुलिस विभाग ने 4388 पदों  पर भर्ती के लिए हुई राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी कर दी है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर कटऑफ देख सकते हैं। पुलिस विभाग ने सभी 55 यूनिटों की कैटेगरी वाइज कटऑफ जारी की है। आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी कटऑफ जारी करने की मांग कर रहे थे। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई 2022 तक व 2 जुलाई को हुई थी। इसके जरिए कांस्टेबल के 4388 पद भरे जाएंगे।  सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं माप तोल (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा जिसकी डेट जल्द ही जारी होगी। 

Rajasthan Police Constable Cut Off : जनरल वर्ग की कटऑफ (पुरुष वर्ग) नॉन टीएसपी क्षेत्र
कमिश्नरेट जयपुर कास्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 93.66
कमिश्नरेट जोधपुर कास्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 97.5
बारन जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 81.75
बाड़मेर जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 88.5
भीलवाड़ा जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 82.25
बीकानेरल - जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 90
बूंदी - जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 74
चित्तौड़गढ़ - 87
जयपुर ग्रामीण जिला जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 72.25
जैसलमेर जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 82.75
जालौर जिला कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी- 86.25
8वीं बटालियन आरएएसी दिल्ली कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 111.25
11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली कांस्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी - 113.5 
11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली कांस्टेबल नॉन टीएसपी - 109.25
5वीं बटालियन आरएसी जयपुर कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 104.25
14वीं बटालियन RAC जयपुर कांस्टेबल जनरल नॉन टीएसपी - 109

Rajasthan Police Constable Cut Off : कैसे देखें कटऑफ 
- police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दाहिने हाथ की तरफ State News में Constable Recruitment 2021 category wise cut off List के लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपनी यूनिट में अपनी कैटेगरी की कटऑफ चेक करें। 

पीईटी पीएसटी में अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट और उनकी प्रतियां लानी होंगी। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट के अलावा कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी लाना होगा। ध्यान रखें कि अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने वाली संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया हुआ कैरेक्टर सर्टिफिकेट एवं दो स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों के अलावा) द्वारा जारी किए गए कैरेक्टर सर्टिफिकेट, जो 6 माह से ज्यादा पुराना न हो, होना चाहिए। अगर अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र से है और उसने टीएसपी वैकेंसी के लिए आवेदन किया है तो उसे संबंधित टीएसपी सर्टिफिकेट लाना होगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य व पुलिस दूरसंचार के लिए पीईटी 30 अंक और कांस्टेबल चालक कांस्टेबल बैंड के लिए पीईटी 20 अंक का होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को पीईटी में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए उन्हें 25 मिनट का समय दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 35 मिनट का समय दिया जाएगा। ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 

पीईटी के लिए अभ्यर्थियों को एक चांस दिया जाएगा। पीईटी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल के लिए बुलाया जाएगा। 

पीईटी व मापतौल में सफल कांस्टेबल ड्राइवर व बैंड पद के लिए अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट आयोजित होगा  जो कि 30 अंक का होगा। स्किल टेस्ट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, एससी व एसटी के लिए 36 प्रतिशत, ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। स्किल टेस्ट में न्यूनतम अंक प्राप्त न करने पर ये अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाएंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें