Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Cut Off : candidates demand Rajasthan Police Constable result cut off marks and merit

Rajasthan Police Constable Cut Off : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कटऑफ , मार्क्स और मेरिट जारी करने की मांग

Rajasthan Police Constable Cut Off : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद भर्ती के अभ्यर्थी लिखित परीक्षा की कटऑफ जारी करने की मांग कर रहे हैं। मेरिट जारी करने की भी मांग हो जारी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Aug 2022 06:08 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Cut Off : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद भर्ती के अभ्यर्थी लिखित परीक्षा की कटऑफ जारी करने की मांग कर रहे हैं। बहुत से अभ्यर्थी कटऑफ के साथ सभी परीक्षार्थियों के मार्क्स और मेरिट जारी करने की भी मांग कर रहे हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने पुलिस विभाग पर पारदर्शिता के रिजल्ट जारी न करने का आरोप लगाया है। एक अभ्यर्थी ट्विटर पर लिखा कि पुलिस विभाग परीक्षा परिणाम पारदर्शी तरीके से जारी नहीं करता है। पारदर्शी परिणाम के लिए कट ऑफ भी जारी किया जाए। पिछली कांस्टेबल वेकैंसी के अभी तक मार्क्स भी जारी नहीं किए गए हैं।0

नवीन गौर नाम के एक अभ्यर्थी ने ट्वीट पर लिखा, 'कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई है। जिन भाइयों के इतने अच्छे नंबर थे, वो रह गए और जो भाई कहीं दिखते ही नहीं थे, वो पास हो गए। हमारा हक है हमे हमारे नंबर बताये जाएं। 150 में से 120 वाले का नहीं हुआ, क्या आप जो पेपर हुए हैं उनमे 150 में से 120 ला सकते थे क्या? एक अन्य अभ्यर्थी भंवरी रायका ने लिखा, 'मेरिट लिस्ट भी जारी होनी चाहिए।' संदीप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि हमारा हक है कि हमें नंबर और कटऑफ बताई जाए।

आपको बता दें कि राजस्था पुलिस विभाग ने बुधवार को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी करना शुरू किया था। तीन दिनों के भीतर होमगार्ड समेत 43 यूनिटों को रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई 2022 तक व 2 जुलाई को हुई थी। इसके जरिए कांस्टेबल के 4388 पद भरे जाएंगे।  सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं माप तोल (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा जिसकी डेट जल्द ही जारी होगी। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें