Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Bharti 2023: Notice related to CET eligibility marks 5 percent relaxation announced

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023: CET पात्रता अंकों से जुड़ा अहम नोटिस, इन्हें 5 फीसदी की छूट का ऐलान

Rajasthan Police Constable Bharti 2023:  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल)- 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक में 5 फीसदी की छूट दी गई है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 22 Aug 2023 02:36 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Bharti 2023:  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल)- 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक में 5 फीसदी की छूट दी गई है। यानी सीईटी में 35 फीसदी अंक (105 अंक ) लाने वाले भूतपूर्व सैनिक कोटे के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। एससी व एसटी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक कोटे के अभ्यर्थियों के लिए 31 फीसदी (93 अंक) और ट्रायल सब प्लान एरिया (टीएसपी) वर्ग के भूतपूर्व सैनिक कोटे के अभ्यर्थियों के लिए 25 प्रतिशत (75 अंक) सीईटी पात्रता अंक तय किए गए हैं। संशोधित विज्ञप्ति आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। राजस्थान पुलिस ने भी इसकी सूचना ट्वीट कर दी। ट्वीट में लिखा -  'विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल)- 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक में भूतपूर्व सैनिकों को प्रवर्गानुसार 5% की शिथिलता प्रदान की गई है। PHQ ने संशोधित विज्ञप्ति जारी की।'

जनरल कैटेगरी वालों के 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य
राजस्थान पुलिस 3578 कांस्टेबल भर्ती में सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा  और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सीईटी में 40 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता रखी गई है। जबकि एससी, एसटी के लिए 36 प्रतिशत अंक जरूरी तय किए गए हैं। सीईटी पास 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

कांस्टेबल पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर 27 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद 28 से 30 अगस्त तक उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में गलती सुधरने का मौका दिया जाएगा। कांस्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल माउण्टेड, कॉन्स्टेबल श्वानदल और कॉन्स्टेबल पुलिस दूर संचार के पदों को भरा जाएगा।

पहले होगा फिजिकल
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके फिजिकल पास कर चुके 15 गुना उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

फिजिकल
पुरुष उम्मीदवार के लिए
लंबाई- 168 सेमी
सीना कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर 86 सेमी

महिला उम्मीदवार के लिए
लंबाई 152 सेमी
वजन कम से कम 47.5 किग्रा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें