Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Bharti 2022: 18 lakh candidates are waiting for the constable recruitment exam result may get update soon

Rajasthan Police Constable Bharti 2022 : 18 लाख अभ्यर्थियों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार, जल्द मिल सकता है अपडेट

Rajasthan Police Result: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 18 लाख अभ्यर्थी कांस्टेबल रिजल्ट के इंतजार में हैं। उम्मीद है कि वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 04:58 PM
share Share

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4388 पदों पर भर्ती के लिए मई 2022 में हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी नहीं  किया गया।  करीब 18 लाख अभ्यर्थी राजस्थन पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट के इंतजार में हैं। राजस्थान पुलिस लिखित परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 तक राज्य के 470 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर www.police.rajasthan.gov.in दो जुलाई को आंसर की जारी गईं थी। कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने को 7 जुलाई 2022 का समय निर्धारित किया गया था। अब उम्मीद है कि इस महीने के अंत का राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट के बाद ही शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है।

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि रिक्त पदों की कुल संख्या के 5 गुना अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए करीब 18.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 

राजस्थान कांसटेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा:
राजस्थान पुलिस में पुरुष अभ्यर्थियों को पीईटी में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए उन्हें 25 मिनट का समय दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 35 मिनट का समय दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि पीईटी के लिए तैयारी में अभी से जुट जाएं।

ऑफिशियल वेबसाइट - https://www.police.rajasthan.gov.in/

कांस्टेबल के लिए जरूरी कद-काठी:
पुरुष के लिए 
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी 

महिला उम्मीदवार 
लंबाई - 152 सेमी 
वजन कम से कम - 47.5 किग्रा

ऐसे चेक कर सकेंगे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट 2022: 
- police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Rajasthan Police Constable Recruitment Result 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की फाइल खुल जाएगी। 
- इसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें