Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Answer Key 2021 released check raj rajasthan police sipahi bharti result updates

Rajasthan Police Constable Answer Key 2021: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ये रहा Direct Link

Rajasthan Police Constable Answer Key 2021 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की संशोधित आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sat, 2 Jan 2021 12:42 PM
share Share

Rajasthan Police Constable Answer Key 2021 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की संशोधित आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से संशोधित आंसर-की चेक कर सकते हैं। इससे पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी और आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्तियों पर विचार करने के बाद अब राजस्थान पुलिस विभाग की तरफ से संशोधित आंसर-की जारी की गई है। 

नोटिस के अनुसार परीक्षार्थी संशोधित आंसर-की को लेकर वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होने के बाद तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। केवल ऑनलाइन मोड में ही आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। अन्य किसी माध्यम से की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 6 नवंबर, 7 नवंबर व 8 नवंबर 2020 को किया गया था। 

इस भर्ती परीक्षा के लिए राज्यभर से करीब 17.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।  

लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा।

pet

शारीरिक दक्षता परीक्षा  में सफल अभ्यर्थियों का मापतौल होगा। ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट होगा। इन सभी परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें