Rajasthan Police Constable Admit Card: राजस्थान में नेटबंदी के कारण नहीं डाउनलोड हुए एडमिट कार्ड, परीक्षा देने कैसे जाएं
Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की निरस्त की गई लिखित परीक्षा कल शनिवार एक जुलाई को आयोजित की जा रही है। लेकिन राजस्थान में नेटबंदी के कारण स्टूडेंट्स को खा
Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की निरस्त की गई लिखित परीक्षा कल शनिवार एक जुलाई को आयोजित की जा रही है। लेकिन राजस्थान में नेटबंदी के कारण स्टूडेंट्स को खासी परेशानी हो रही है। परीक्षा देने जा रहे 1.72 लाख स्टूडेंट्स उदयपुर हत्याकांड के कारण नेटबंदी से परेशान हैं। एक तरफ प्रदेश में नेट बंद होने से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, वहीं परीक्षा के लिए मुफ्त सफर करा रही बसों में यात्रा करना भी इनके लिए मुश्किल हो रहा है।
दरअसल ये अभ्यार्थी बिना एडमिट कार्ड के सफर का लाभ नहीं उठा सकते।इसके अलावा इन स्टूडेंट्स की परेशानी का मुख्य कारण यह है कि बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में भी प्रवेश कैसे मिलेगा? आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की गत 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की दोबारा लिखित परीक्षा कल दो जुलाई को सुबह 8 से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे से पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। सुबह 7 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा 25 जिलों में 28 केंद्रों पर होगी।
अभ्यर्थी www.police.rajasthan.gov.in व recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 13 से 16 मई तक कांस्टेबल के 4388 पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 14 मई की दूसरी पारी के पेपर को अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया था।
यूं डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Click Here To Get Your Admit Card Of Re-Exam Of Rajasthan Constable Recruitment 2021(Re-Exam of 14-May-2022,Second Shift) के लिंक पर क्लिक करें।
- Get Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना Get Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आने पर उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी। इसमें 11.53 लाख उम्मीदवार बैठे थे। 4388 कुल पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा मे उपस्थिति 61.25 दर्ज की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।