Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Patwari Bharti 2024: RSMSSB Rajasthan Patwari recruitment through cet score patwari vacancy and exam date

राजस्थान पटवारी भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान, RSMSSB CET से होगी बहाली, जानें वैकेंसी और परीक्षा तिथि

राजस्थान में पटवारी भर्ती सीईटी के जरिए होगी। इसके तहत पटवारी की 1963 वैकेंसी भरी जाएंगी। परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी या मार्च माह में होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह जानकारी दी।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 30 July 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान पटवारी भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान, RSMSSB CET से होगी बहाली, जानें वैकेंसी और परीक्षा तिथि

राजस्थान में पटवारी भर्ती सीईटी के जरिए होगी। इसके तहत पटवारी की 1963 वैकेंसी भरी जाएंगी। परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी या मार्च माह में होगा।  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि 500 पदों के लिए लाइब्रेरियन परीक्षा मार्च 2025 में कराने का प्रयास होगा। फॉरेस्ट गार्ड रिजल्ट पर अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि यह अगस्त अंत तक आएगा। वहीं एनटीटी पेंडिंग रिजल्ट स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी करने की कोशिश की जा रही है।  आंगनवाड़ी परीक्षा, जिसका एग्जाम अभी 22 जून को हुआ था, की बात करें तो इसका रिजल्ट अगले 7-8  दिन में जारी करने का प्रयास है। उम्मीद है इसमें एक भी प्रश्न डिलीट नहीं होगा। 

राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल और ग्रेजुएशन लेवल के अलग-अलग नोटिफिकेशन इस सप्ताह एक साथ आ सकते हैं। कैलेंडर के मुताबिक समान पात्रता परीक्षा  (स्नातक स्तर) परीक्षा-2024 का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक और समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) परीक्षा-2024 का आयोजन 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 तक होगा।  अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे है। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।

आरएसएमएसएसबी के चेयरमैन ने कहा कि एल1 व एल 2 के 46 कैंडिडेट्स जिनको बोर्ड ने स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़े के अभी हाल ही में आजीवन बैन किया उनकी डिटेल्स वेबसाइट पर अपलोड की गई है। उन्होंने कहा, 'डमी कैंडिडेट्स के खिलाफ हमारी एक मुहिम। प्रयास हैबकी अब जब आप अपना फॉर्म भरें तो आपको हमारा ऑनलाइन लिंक आप को आपके OTR पर ले जायेगा जहां आप अपना हस्तलिपि नमूना और अपना लाइव फोटो अपलोड करोगे। थोड़ी परेशानी भड़ेगी मगर डमी लोगों को बाहर करने में मदद मिलेगी। कृपया सहयोग करें।'

उन्होंने कहा, 'लेवल 2 सभी सब्जेक्ट्स का अपडेट... कुल 190 प्रश्नों का रिव्यू 20 अगस्त तक पूरा करने का प्रयास है। इसमें लगभग 40 एक्सपर्ट्स के द्वारा रिव्यू होना है। रिव्यू के बाद हम रिजल्ट निकालने के लिए फ्री हैं। हमें फिर कोर्ट में नहीं जाना है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें