Rajasthan High Court Result 2024: सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के कैटेगरी के अनुसार कटऑफ भी जारी कर
जोधपुर में स्थित राजस्थान हाइकोर्ट ने सिविल जज भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, वे सभी अब मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हो गए हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा। राजस्थान जुडिशल सर्विस (RJS) हर वर्ष सिविल जज के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराता है। पूरे राज्य से सभी उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की और अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
राजस्थान जुडिशल सर्विस (RJS) की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 जून,2024 को हुआ था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राजस्थान में सिविल जजों के 222 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों को फाइनल आंसर की चेक करनी है या उससे जुड़ा कोई भी परेशानी है, उन्हें बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी प्रश्न पत्र A,B,C और D सीरीज के प्रश्नों का उत्तर दिया गया है। आपको बता दें कि प्रश्न पत्र से 5 प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज होने के बाद इन प्रश्नों को फाइनल रिजल्ट तैयार करने के लिए नहीं शामिल किया गया है। प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 95 प्रश्नों के उत्तर के आधार पर तैयार किया गया है। सभी उम्मीदवारों को 95 प्रश्नों के उत्तर पर अंक दिए गए हैं। रिजल्ट में परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भी लिखा गया है।
रिजल्ट क साथ ही हाईकोर्ट ने ऑफिशियल वेबसाइट पर विभिन्न कैटेगरी के लिए कटऑफ भी जारी की है। पास होने के लिए उम्मीदवारों को कटऑफ क्वालीफाई करना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 73 प्रतिशत, एससी के लिए कटऑफ 55 प्रतिशत और एसटी के लिए कटऑफ 54 प्रतिशत है। राजस्थान जुडिशल सर्विस (RJS) की मुख्य परीक्षा 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होने की संभावना है।
राजस्थान जुडिशल सर्विस (RJS) की प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको सिविल जज कैडर, 2024 पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको राजस्थान जुडिशल सर्विस (RJS) की प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बा रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
6. भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।