Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan government school dress will be changed computer teacher will have separate cadre reet notification will release soon

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बदलेगी बच्चों की ड्रेस, कम्प्यूटर शिक्षकों का बनेगा अलग कैडर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों की ड्रेस बदली जाएगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षकों का...

Pankaj Vijay एजेंसी, जयपुरWed, 9 Sep 2020 01:48 PM
share Share

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों की ड्रेस बदली जाएगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षकों का अलग कैडर बनाए जाने के लिए भी निर्देश दिए। डोटासरा मंगलवार को शिक्षा संकुल में 'रीट परीक्षा के संबंध में आयोजित विशेष समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में डोटासरा ने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की पोशाक में परिवर्तन करने के संबध में त्वरित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बारे में अभी ब्योरा नहीं दिया गया है। 

इसके साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षकों का पृथक कैडर बनाने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस संबंध में लिए गए बजट निर्णय की अनुपालना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कम्प्यूटर शिक्षकों का पृथक कैडर बनाने से संबंधित नियम-प्रक्रिया जल्दी से पूरी की जाए।

REET 2020 : राजस्थान रीट में होगा एक ही पेपर, कॉमर्स छात्रों को भी मिलेगा मौका
    
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की समस्त प्रक्रियाएं पूरी कर परीक्षा तिथियां जारी की जाएं। उन्होंने रीट में आरक्षण व्यवस्था के साथ ही राज्य में लागू 'ईडब्ल्यूएस आरक्षण संबंधित प्रावधान रखे जाने, परीक्षा में एक ही पेपर रखने, एनसीटी के पाठ्यक्रम अनुसार परीक्षाएं करवाने, वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए भी परीक्षा में अवसर रखने आदि के सबंध में स्पष्ट अनुशंसा पंचायती राज विभाग व मुख्यमंत्री स्तर पर भेजने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें