राजस्थान में एडवांस स्कूल फीस को लेकर सरकार ने जारी किए ये सख्त निर्देश
राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि तीन महीने तक छात्रों से एडवांस फीस न ली जाए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने स्कूलों...
राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि तीन महीने तक छात्रों से एडवांस फीस न ली जाए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को यह निर्देश जारी किए।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों और मंत्री भंवर सिंह भाटी, गोविंद सिंह डोटासारा और सुभाष गर्ग के साथ हुए वीडियो कन्फ्रेंस के दौरान यह फैसला लिया।
बिना परीक्षा के पास होंगे सभी छात्र!
सरकार ने यह भी निर्देश दिए कि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर बाकी सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाए। यानी यदि वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो पाईं तो भी छात्रों को पास मानका अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूलों औैर कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस और ई-लर्निंग भी व्यवस्था की जाए जिससे कि पढ़ाई काम जारी रहे।
हायर एजूकेशनन मिनिस्टर भंवर सिंह भाटी ने कहा कि विश्वविद्यालयों के परीक्षा शेड्यूल को लेकर पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जबकि डोटासारा ने कहा कि स्कूली किताबों को ऑनलाइन कर दिया गया है। जबकि गर्ग ने मुख्यमंत्री को बताया कि टेक्निकल संस्थानों में मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन करा ली गई हैं। छात्रों को ई लर्निंग सुविधा देने के लिए एक यूट्यूट चैनल भी शुरू किया गया है। इस चैनल पर 600 के करीब लेक्चर अपलोड किए जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।