Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan government big announcement on government and private schools grading system will implement

राजस्थान सरकार का सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान, ग्रेड से पता लगेगा कौन-सा विद्यालय है अच्छा

राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब प्रदेश के एक लाख से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जल्द ही ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा। हर स्कूल को ए, बी और...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 18 Sep 2021 10:43 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब प्रदेश के एक लाख से अधिक सरकारी और निजी स्कूलों के लिए जल्द ही ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगा। हर स्कूल को ए, बी और सी ग्रेड दिए जाएंगे। इससे बच्चों के पेरेंट्स को पता चल सकेगा कि उनके इलाके में कौन सा स्कूल अच्छा है। ये जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी। 

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा, 'कुछ मानक तय किए जाएंगे। उन पर मानकों पर कोई स्कूल कितना खरा उतरता, उसी हिसाब से उन्हें ग्रेड दिए जाएंगे। यदि निजी स्कूल की ग्रेड सरकारी से कम होगी तो अभिभावकों को सरकारी में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।'

डोटासरा ने अधिकारियों को जल्द ही इसके लिए गाइडलाइन तैयार करने के लिए कहा है।  स्कूलों की ग्रेड को आरटीई प्रवेश से भी जोड़ने की तैयारी है।

स्कूलों की निगरानी के लिए शिक्षा मंत्री डोटासरा ने लॉन्च किया संबलन ऐप
डोटासरा ने शाला संबलन ऐप का विमोचन करते हुए कहा की अब विभागीय अधिकारीयों द्वारा किसी विद्यालय के निरीक्षण के बाद प्राप्त सूचनाओं की इस ऐप के माध्यम से डिजिटल फीडिंग हो सकेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा की अब तक जहां विद्यालय निरीक्षण इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और रखरखाव पर केंद्रित होते थे वहीं अब शाला संबलन ऐप के माध्यम से शिक्षा के अकादमिक पक्ष का भी प्रभावी निरीक्षण हो पाएगा। विद्यालयों में अध्यापक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किस प्रकार कर रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग हो सकेगी। इससे निरीक्षण का लेखा-जोखा तुरंत शाला संबलन ऐप द्वारा विभाग तक पहुंच सकेगा व संबंधित विद्यालय को सटीक व समयबद्ध फीडबैक दिया जा सकेगा। ऐप द्वारा विद्यालयों में शैक्षिक प्रक्रिया की प्रभावी मॉनिटरिंग से शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी और साथ ही निरीक्षकों के कार्य की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें