राजस्थान शिक्षा विभाग ने दी खुशखबरी! अटकी भर्तियों के शारीरिक शिक्षक और वरिष्ठ अध्यापक समेत 5 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के बेरोजगारों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी है। विभाग ने न्यायालय में लंबे समय से अटकी विभिन्न भर्तियों को सुलझाकर 5 हजार भर्तियों की राह खोली है। इसके तहत 637 शारीरिक शिक्षक व...
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के बेरोजगारों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी है। विभाग ने न्यायालय में लंबे समय से अटकी विभिन्न भर्तियों को सुलझाकर 5 हजार भर्तियों की राह खोली है। इसके तहत 637 शारीरिक शिक्षक व वरिष्ठ अध्यापकों को जल्द ही नौकरी का अवसर मिलेगा।
राजस्थान शिक्षा विभाग में लंबित भर्तियों को लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इसमें पिछले 23 वर्षों में हुई शिक्षक भर्तियों सहित कई भर्तियों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी मुद्दों की समीक्षा की गई। सरकार की ओर से लिए गए फैसलों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका मिल सकता है। विभाग ने पीटीआई भर्ती-2011 की एसएलपी वापस लेने और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 भर्ती में प्रतीक्षा सूची जारी करने का निर्णय किया है।
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के बेरोजगारों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी है। विभाग ने न्यायालय में लंबे समय से अटकी विभिन्न भर्तियों को सुलझाकर 5 हजार भर्तियों की राह खोली है। इसके तहत 637 शारीरिक शिक्षक व वरिष्ठ अध्यापकों को जल्द ही नौकरी का अवसर मिलेगा। pic.twitter.com/VxEkfXUZ6o
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) October 22, 2021
पीटीआई के 193 पदों पर और वरिष्ठ अध्यापक के 444 पदों सहित कुल 637 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू किए जाने का ऐलान किया गया है।। बैठक में डोटासरा ने रीट 2021 व कम्प्यूटर शिक्षक सहित अन्य भर्तियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।