Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Toppers List 2020 : meet bstc result pre deled toppers result declared at predeled com counselling dates

Rajasthan BSTC Toppers List 2020 : जानें राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड जनरल और संस्कृत परीक्षा में किसने किया टॉप

Rajasthan BSTC Toppers List 2020 : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट ( BSTC Result 2020 ) जारी कर दिया गया है। बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा जनरल में आजाद पटेल ने 597 में से 509 अंक हासिल कर टॉप...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 8 Oct 2020 10:05 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Toppers List 2020 : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट ( BSTC Result 2020 ) जारी कर दिया गया है। बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा जनरल में आजाद पटेल ने 597 में से 509 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान गोपेश कुमार शर्मा (509) और तीसरा विजय कुमार लाटा ने हासिल किया है। वहीं बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा संस्कृत कोर्स में चंद्रशेखर ने पहला, बोनी राम ने दूसरा और कनिका कुमारी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यानी जनरल में 88.06 प्रतिशत और संस्कृत में 78.56 फीसदी वाले उम्मीदवार टॉपर रहे हैं। गोविंद डोटासरा ने कहा कि इसमें लास्ट कटऑफ नहीं होती। 

Direct Link - Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020

शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा के दौरान कहा 'कोरोना के दौरान ये परीक्षा संपन्न करवाना बड़ी बात है। पहले लगभग 2000 परीक्षा केंद्र होते थे। लेकिन इस बार 3656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ताकि किसी को बाहर नहीं जाना पड़े। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा करवाई जा सके। 25 की जगह 15 बच्चे एक रूम में बैठाए। बांसवाड़ा में अतिवृष्टि की वजह से एग्जाम से थोड़ी देर पहले परीक्षा केंद्र चेंज किया गया था। 669613 में से 612151 परीक्षा में बैठे। 57462 छात्र अनुपस्थित थे। सफल बच्चे दो साल का डीएलएड का कोर्स करेंगे। मेरिट में आने वाले बच्चों को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई।'' 

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 7, 2020

वेबसाइट क्रैश, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग
वेबसाइट क्रैश होने के चलते अभी परिणाम का लिंक अभी दिखने नहीं लगा है। जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। कॉलेज की लिस्ट प्राथमिकता  के आधार पर चुननी होगी। कॉलेज फिल करने के बाद आवंटन सूची जारी होगी। इस सूची में उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। 

परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया गया था। इसमें 6 लाख 69 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें